1. देश की पहली जैतून तेल रिफाइनरी कंहा लगायी गयी थी ?
(A) लूणकरणसर
(B) पीलीबंगा
(C) रावतसर
(D) सांगरिया
2. खानों की संख्या के लिहाज से राजस्थान का कोनसा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
3. राजस्थान निम्न में से किस खनिज का एकमात्र उत्पादक राज्य है ?
(A) सीसा जस्ता व् चांदी
(B) सेलेनाईट
(C) वोलेस्टोनाईट
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
(D) उपरोक्त सभी
4. केयर्न इंडिया द्वारा भारत का सबसे बड़ा गैस भंडार कंहा खोजा गया था ?
(A) गुडामालानी- सांचोर बेसिन
(B) जैसलमेर बेसिन
(C) मुंबई हाई
(D) गुजरात बेसिन
Show Answer
(A) गुडामालानी- सांचोर बेसिन
5. पेट्रोलियम उर्जा व् खनन विश्विध्यालय कंहा स्थापित किया जायेगा ?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Good