राजस्थान की हस्तकला से सम्बंधित प्रश्नोतरी

1. उदयपर का सिगलीगर घराना किस कला के लिए विख्यात है?
(1) सोने-चाँदी का बारीक काम
(2) काष्ठ मूर्तियाँ
(3) अराइश पद्धति की चित्रकारी
(4) लाख का काम
2. निम्न दो कथन पढ़िए
(1) a 1. पत्थर की मूर्तियाँ बनाने वाले सिलावट कहलाते हैं।
(2) a II. छपाई कार्य करने वाले छीपे कहलाते हैं।
उपयुक्त विकल्प चुनिए
(1) सिर्फ कथन । सत्य है।
(2) सिर्फ कथन II सत्य है।
(3) दोनों कथन I, II असत्य हैं।
(4) दोनों कथन I, II सत्य हैं।
3. निम्न में से किस हस्तकला के लिए जयपुर प्रसिद्ध नहीं है?
(1) जरी, गोटे का काम
(2) कुंदन का काम
(3) लकडी पर नक्काशी का काम
(4) बंधेज का काम
4. कौनसा जयपुर की प्रसिद्ध मुरादाबादी कला में किस धातु की वस्तुओं पर कलात्मक नक्काशी की जाती है?
(1) पीतल
(2) जस्ता
(3) चाँदी
(4) सोना
5. राज्य में प्रचलित हस्तकलाओं व उनके विवरण का युग्म सही सुमेलित है?
(1) पैचवर्क : विभिन्न रंगों के कपड़ों के टुकड़े काटकर कपड़े पर डिजाइनदार तरीके से सिलना।
(2) कागजी टेराकोटा : पकाई हुई मिट्टी की बारीक व कलात्मक वस्तुएँ बनाना।
(3) कुंदन कला : स्वर्णाभूषणों में कीमती पत्थर जड़ने की
(4) उक्त सभी युग्म सही सुमेलित हैं।