राजस्थान के स्थल , वन , धान्वन दुर्गो से सम्बंधित प्रश्नोतरी

1. ऊषा मंदिर किस दुर्ग में स्थित है?
1) दौसा का किला
2) तिमनगढ़ दुर्ग
3) बयाना दुर्ग
4) बाला किला
2. एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली जयबाण तोप किस दुर्ग में है?
(1) मैग्जीन दुर्ग, अजमेर
(2) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर
(3) चित्तौड़ दुर्ग, चित्तौड़
(4) कुंभलगढ़ दुर्ग, राजसंमद
3. कोशवर्द्धन दुर्ग, बाराँ दुर्गों की किस श्रेणी का है?.
(1) गिरि दुर्ग
(2) जल दुर्ग
(3) स्थल दुर्ग
(4) धान्वन दुग
4. कुषाण राजा मालदेव द्वारा निर्मित्त धौलपुर का शेरगढ़ दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?
(1) चंबल
(2) पार्वती
(3) गंभीरी
(4) बेड़च
5. संत नरेश पीपाजी की छतरी किस दुर्ग में स्थित है?
(1) भैंसरोडगढ़ दुर्ग
(2) गागरोन दुर्ग
(3) कोशवर्द्धन दुर्ग
(4) मांडलगढ़