राजस्थान के पुरातात्विक स्थल रैड (टोंक) से सम्बंधित प्रश्नोतरी
31. नमदों के केवल दो ही उत्पादन केन्द्र भारत में हैं, एक कश्मीर में श्रीनगर तथा दूसरा
(1) गुजरात में भुज
(2) हरियाणा में हिसार
(3) राजस्थान में टोंक
(4) राजस्थान में अजमेर
32. थेवा कला के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
(1) अथूना
(2) अकोला
(3) प्रतापगढ़
(4) नाथद्वारा
33. जोधपुर की चूनर (चूनड़ी) प्रसिद्ध है तो लहरिया कहाँ का मशहूर है?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) कोटा
(4) चुरू
34. निम्न में से कौनसा क्षेत्र बंधेज कला के लिए प्रसिद्ध है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) नाथद्वारा
(4) उपरोक्त सभी
35. लिकाई या लिपाई, टिपाई, नुकलिया, चूका किस कला से संबंधित हैं?
(1) कावड़ से
(2) बंधेज से
(3) दाबू प्रिंट से
(4) उक्त कोई नहीं