मारवाड़ राज्य से सम्बंधित प्रश्नोतरी
16. जोधपुर का शासक महाराजा जसवंतसिंह ने शाहजहाँ के पुत्रों में से हुए उत्तराधिकार युद्ध में किसका साथ दिया?
(1) औरंगजेब
(2) दाराशिकोह
(3) मुराद
(4) मुअजम
17. सम्राट अकबर ने जोधपुर के किस राठौड़ शासक को ‘सवाईराजा’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
(1) मोटा राजा राव उदयसिंह
(2) राव गजसिंह
(3) राव शूरसिंह
(4) महाराजा अजीतसिंह
18. मुहणोत नैणसी की ख्यात के अनुसार राजस्थान के राठौड़ वंश की उत्पत्ति कहाँ से हुई है?
(1) दक्षिण के राष्ट्रकूटों से
(2) बदायूँ के राठौड़ों से
(3) कन्नौज के शासक जयचन्द गहड़वाल के वंश से
(4) उक्त कोई नहीं
19. जयपुर व जोधपुर के शासकों द्वारा अपना राज्य पुनः प्राप्त करने के लिए महाराणा अमरसिंह द्वितीय के साथ मिलकर देबारी समझौता कब किया गया?
(1) मई, 1708
(2) मई, 1707
(3) अप्रैल, 1707
(4) अप्रैल, 1707
20. जोधपुर के महाराजा जसवंतसिंह के पुत्र अजीतसिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) दिल्ली
(2) आगरा
(3) जोधपुर
(4) लाहौर